Live News

बुलन्दशहर : सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया

Share News

बुलन्दशहर, सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाते हुए भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु भारत की जनता से धन-संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है। इस दिवस पर एकत्रित हुई धनराशि का उपयोग देश की रक्षा में बलिदान देने वाले शहीदों, दिव्यांग पूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं, शहीदों के आश्रितों की देखभाल करने के लिए उनके प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर मेजर हरबीर सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नौसेना) ए0के0 शर्मा के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह को झण्डा प्रतीक लगाकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों को हार्दिक बधाई देते हुए अपनी ओर से आर्थिक सहयोग भी किया।


सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर देश की रक्षा में बलिदान देने वाले वीर शहीदों और देश की सीमा पर बहादुरी से दुश्मनों का मुकाबला कर अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर में सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है। सेल्फी पॉइंट पर जिलाधिकारी महोदय ने सेल्फी लेते हुए अपील की कि देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए झंडा दिवस के अवसर पर सहयोग प्रदान करें। सैनिक किसी भी देश की संपत्ति होते हैं। सैनिक राष्ट्र के संरक्षक होते हैं तथा किसी भी कीमत पर नागरिकों की रक्षा करते हैं। अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए सैनिकों ने अपने जीवन में बहुत सी चीजों का बलिदान किया है। देश हमेशा इन वीर सपूतों के लिए ऋणी रहेगा जिन्होनें मातृभूमि की सेवा में अपने जीवन लगा दिया है। हमारा कर्तव्य है कि जिस प्रकार से सैनिक हमारी रक्षा करते हैं उसी प्रकार से हम भी उनके और उनके परिवारों की सहायता के लिए स्वैच्छिक योगदान हेतु आगे आये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशांत कुमार भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *