News

1 लड़की के साथ 5 लड़के.., रेस्‍टोरेंट में पुलिस ने मारा छापा, उड़े होश

Share News
5 / 100

पीलीभीत. कोतवाली पुलिस ने बीती रात शहर की आवास विकास कॉलोनी में एक रेस्टोरेंट पर छापा मारा और 5 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक युवती भी शामिल थी जिसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में रेस्टोरेंट चलाया जा रहा है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने देखा कि घर में बने रेस्टोरेंट के अंदर छोटे-छोटे केबिन बने हुए थे. पुलिस को वहां 5 लोग मिले, जिनमें रेस्टोरेंट मालिक भी शामिल था. पुलिस ने सभी को कोतवाली ले जाकर पूछताछ की और युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया. बाकी सभी का चालान कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि आसपास के लोग लगातार इस रेस्टोरेंट की शिकायत पुलिस से कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. नाम न छापने की शर्त पर आसपास के लोगों ने बताया कि इस घर में लगातार लड़के लड़कियों का आना-जाना लगा रहता था. यहां देर रात तक जमघट लगा रहता था. यहां आने वाली लड़कियां अश्‍लील ड्रेस पहने रहती थी और वे इस इलाके की नहीं लगती थीं. इन युवाओं की संदिग्ध गतिविधियां थी जिसको लेकर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को की थी.

पकड़ा गया रेस्टोरेंट का मालिक रक्षित जौहरी इससे पहले किराए पर लेकर कमरे में पर्दे डालकर छोटे छोटे रूम तैयार कर लिया करता था और उसमें अवैध तरीके से लड़के-लड़की घंटों बैठा करते थे. पुलिस की छापेमारी में वह बंद हो गया था तो उसने यह कारोबार अपने घर के अंदर ही चालू कर दिया.

5 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *