जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने पावटा उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर अस्पताल में भर्ती मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस मौके पर कलेक्टर ने चिकित्सकों को मरीजों का ईलाज पूरी संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिये और ओपीडी में चिकित्सकों व स्टॉफ की उपस्थिति एवं मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ-साथ अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था रद्दी सामान को व्यवस्थित करने, कार्यालय में समय पर पहुंचकर आमजन की समस्याओं को दुरुस्त करने की बात कही।
वार्डों में भर्ती मरीजों समेत उनके परिजनों से स्वास्थ्य केन्द्र में मिलने वाली सुविधाओं व चिकित्सा सेवाओं के सम्बन्ध में फीडबैक लिया और कचरे के निपटान के लिए लाल पीला, काला रंग का कचरा पात्र प्रयोग करने की हिदायत दी एवं अपशिष्ट एवं भंडारण, परिवहन व निपटान की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा की मरीजों को मिलने वाली सभी सुविधायें समय पर उपलब्ध हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं डीसीसी के दोनों काउंटर को चालू रखने छत की मरम्मत व सफाई व्यवस्था पर जोर दिया। व्यवस्था प्रभारी को कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को तुरंत उपचार मिले उन्हें यहां वहां भटकना नहीं पड़े, इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाए। इस दौरान पावटा एसडीएम कपिल कुमार उपाध्याय, तहसीलदार प्रवीण कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।