डी ए वी गांधीनगर स्कूल के 500 बच्चों ने किया राजभवन उद्यान का भ्रमण
राँची, (सद्दाम हुसैन) कांके रोड स्थित डी ए वी गांधीनगर स्कूल एव रिलेशनस के संयुक्त तत्वावधान में डीएवी शिशु विहार के 500 बच्चो ने राजभवन उद्यान का भ्रमण किया।
इस अवसर बच्चो ने उद्यान में 400 किस्म के लगे गुलाबों को बारिकी से देखा। इस अवसर पर राजभवन में एम आईजी 21 विमान बच्चों को अपनी और आकर्षित किया। बच्चो ने राजभवन उद्यान में लगा चरखा देखा। चरखा हमारी पुरानी संस्कृति की याद दिलाता है। वहीं आज़ादी के समय युद्ध में उपयोग हुए तोप भी राजभवन में बच्चो को अपनी ओर खींचा।
बच्चों ने पूरे उद्यान की विभिन्न प्रजातियों के गुलाब, पौधे एव हरियाली और फव्वारे को देखा।
साथ ही साथ पूरे बच्चों ने पूरे राजभवन का भ्रमण कर काफी उत्साहित दिखे।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य एस के सिन्हा, जूनियर विंग शिशु विहार की इंचार्ज डॉ जया
ज।यसवाल, लक्ष्मी सिन्हा, मनी शर्मा, सीमा जैन, निशा वर्मा, अंजना बाला, रागिनी सिंह, जयुली सेन, आयुश, श्रुति आदि कई शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थी गण उपस्थित थे।