झारखंड स्वास्थ्य मिशन : नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
राँची,सद्दाम हुसैन झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन वार्ड न0 23 के निर्वतमान पार्षद डा0 साजदा खातून के आवासीय कार्यालय, नाला रोड हिंदपीढ़ी में किया गया। इस जांच शिविर में 150 लोगो का नि:शुल्क चर्म एवम सौंदर्य रोग से संबंधित सभी रोगो का जांच किया गया। इस मिशन का लक्ष्य है कि शहर से लेकर गांव तक सभी जगहों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवम रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए। ताकि कोई भी इस स्वास्थ्य लाभ से वंचित न रहे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के अध्यक्ष संतोष सोनी का योगदान रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नया टोली चौक,बोदरा लाईन,कांटाटोली स्थित तेजस स्कीन एंड चिल्ड्रेन क्लीनिक के डायरेक्टर डा0 स्वेता,नरेंद्र महतो,एवम वार्ड न0 23 के निर्वतमान पार्षद डा0 साजदा खातून का सहयोग रहा।