बुलंदशहर में कूटू का आटा खाने से 7 लोग बीमार
बुलन्दशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के नया गांव में कूटू का आटा खाने से एक परिवार के 7 लोग बीमार हो गए। हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार गांव नयागांव निवासी कुलदीप नगर स्थित एक दुकान से कूटू आटा लेकर घर पहुंचा। देर शाम कूटू का आटा खाने से उसके परिवार के 7 लोग बीमार हो गए। सूचना मिलते ही फूड विभाग अधिकारियों की टीम नगर पहुंची, जहां फूड विभाग की टीम ने कूटू के आटे के नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे हैं।
प्रतिष्ठान बंद करके भागे दुकानदार
फूड विभाग के छापेमारी की कार्रवाई की सूचना मिलते ही व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। अधिकांश व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर खिसक लिए। फूड विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मौके पर पहुंचकर कूटू के आटे के सैंपल लिए गए हैं। खाद्य पदार्थों की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। कार्रवाई जारी रहेगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह, राजेश कुमार सिंह, महेश कुमार की संयुक्त टीम छापेमारी कर रही है।