Jewar Airport की सुरक्षा करेंगे 8500 सुरक्षाकर्मी, परिसर में ही CISF जवानों को मिलेगा घर
ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में 8500 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इसमें 4500 सीआईएसएफ के जवान होंगे. इन जवानों को यहां रहने के लिए यमुना प्राधिकरण की तरफ से व्यवस्था की जाएगी. उनको परिसर के अंदर ही फ्लैट्स दिए जाएंगे.
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर में देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बन रहा है. यहां की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा. जेवर एयरपोर्ट में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे. इसमें 8500 सुरक्षाकर्मियों को लगाया जाएगा, जिसमें 4500 सीआईएसएफ के जवान होंगे. अब फैसला यह भी लिया गया है कि जिन 4500 जवानों को यहां तैनात किया जाएगा. उनके रहने के इंतजाम एयरपोर्ट परिसर के अंदर ही होगा.
आगे उन्होंने बताया कि जिन जवानों को यहां पर तैनात किया जाएगा. उनके अकेले रहने के लिए फ्लैट की व्यवस्था कराई जाएगी. इसमें वह अकेले रह सकते हैं. अगर उसके बावजूद कोई सुरक्षाकर्मी अपने परिवार के साथ रहना चाहता है. तो उसको एयरपोर्ट परिसर के बाहर रहने का इंतजाम खुद करना होगा. परिसर के अंदर परिवार के साथ रहने की इजाजत नहीं दी जाएगी. ये फैसला सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए लिया गया है.