Politics

जंगपुरा में AAP को बड़ा झटका, मनीष सिसोदिया हारे चुनाव

Share News
4 / 100

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. सबसे हैरान करने वाला नतीजा जंगपुरा से आ रहा है. यहां आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हार गए हैं. वह काफी देर से पीछे चल रहे थे. जंगपुरा विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया के उम्मीदवार बनने के बाद VIP सीट बन गई थी. सिसोदिया को 38,184 वोट मिले, वहीं तारविंदर को 38,859 वोट मिले.

मनीष सिसोदिया को BJP के तरविंदर सिंह मारवाह ने पटखनी दी है. शराब घोटाले में गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर छूटे दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस बार पटपड़गंज सीट छोड़कर जंगपुरा से मैदान में थे. पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक प्रवीण कुमार का टिकट काटकर सिसोदिया को जंगपुरा से मैदान में उतारा था लेकिन सीट जीतने में वह नाकाम रहे.

साल 2013 यह वही साल था जब दिल्ली में राजनीति बदल रही थी. इसी साल अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली का सत्ता पर कब्जा किया. 15 साल से सत्ता पर काबिज कांग्रेस को AAP ने करारी शिकस्त दी. इस साल जंगपुरा में कांग्रेस और AAP में सीधी टक्कर थी. AAP के मनिंदर सिंह धीर को 29701 और कांग्रेस के तरविंदर सिंह मारवाह को 27957 वोट मिले थे. मनिंदर के जीत का अंतर 1744 वोट रहा था. इस साल 3 बार के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह को हार मिली थी.

साल 2015 में 2013 में AAP से जीते विधायक मनिंदर सिंह धीर ने भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ा और 23477 हासिल करके दूसरे नंबर पर रहे. AAP की तरफ से प्रवीण कुमार ने चुनाव लड़ा जिसने 43927 वोट के साथ जीत दर्ज की थी. इन दोनों के बीच जीत का अंतर 20450 वोट रहा. साल 2020 के चुनाव में AAP ने यहां से जीत की हैट्रिक लगाई. APP के प्रवीण कुमार 16063 वोट से चुनाव जीता.

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *