खुर्जा, भारतीय किसान यूनियन चादूनी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को बैठक के बाद नगर पालिका चेयरमैन को ज्ञापन देकर नवीन कालोनियों में मूलभूत सुविधा प्रदान की जाने की मांग की है। आरोप है कि पिछले काफी समय से नगर की नई कॉलोनी में बने लोग मूलभूत सुविधा के लिए परेशान है। जिसको लेकर पूर्व में विधायक समेत अनेक आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। इसके अलावा अतिक्रमण मुक्त करने और पुलिया निर्माण की मांग भी की है।
भारतीय किसान यूनियन चादूनी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया। इस दौरान तहसील अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बताया कि मंदिर रोड पर गंदे नाले के पास से जा रही पुलिया काफी समय से जर्जर हाल में है, किले वाली रोड पर चामंड मंदिर के पीछे डेढ़ सौ से 200 घरों के लोग मूलभूत सुविधाएं के अभाव में नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। ईदगाह खीरखानी रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। इसके अलावा नगर पालिका के विस्तार के तहत कई नई कॉलोनियों को नगर पालिका की सीमा में जोड़ा गया है। जहां पर इसलिए काफी समय से मूलभूत सुविधाओं का बेहद अभाव है। भारतीय किसान यूनियन चादूनी के पदाधिकारियों ने समस्याओं को लेकर नपा चेयरमैन पति को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन देने वालों में अशोक अत्री,रिजवान चौधरी,प्रदीप चौधरी,मास्टर संजू, राशिद ठाकुर,सोनू और तेजवीर मौजूद रहे।