News

संभल जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी

Share News
4 / 100

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल में मुस्लिम बहुल इलाके में स्थित विवादित जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है. भारी पुलिस फोर्स समेत रैपिड एक्शन फोर्स की मौजूदगी में चौकी की नींव डाली जा रही है. इससे पहले यहां भूमि पूजन किया गया. मस्जिद के सामने बन रही इस पुलिस चौकी का नाम सत्यव्रत पुलिस चौकी होगा. निर्माण कार्य शुरू किया गया है. फिलहाल, नींव डालने के लिए खुदाई की जा रही है.

संभल की शाही जामा मस्जिद के सामने बनाई जा रही पुलिस चौकी का भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया. आचार्य शोभित शास्त्री ने पूजन किया साथ ही पूजन के लिए खुदाई वाली जगह भी पहुंचे. पुलिस चौकी का भूमि पूजन करके ईंट लगाई गई. संभल के एडिशनल एसपी श्रीश चन्द्र ने यह ईंट लगाई. इस मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी को मुस्तैद रखा गया है. शाही जामा मस्जिद के ठीक सामने रैपिड एक्शन फोर्स तैनात है और श्रमजीवी युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं

इस जगह बन रही पुलिस चौकी का नाम सत्यव्रत पुलिस चौकी रखा जाएगा. नई पुलिस चौकी का डिजाइन तैयार करवाया जा रहा है कि इसमें कितनी मंजिल बनाई जा सकती हैं. शनिवार को यहां तकरीबन 10 हजार से ज्यादा ईंटों को यहां मंगाया गया है और कई मजदूर लगाए गए हैं. कुछ महिलाएं पुलिस चौकी की खुदाई वाली जगह पहुंची और महिलाओं ने हर हर महादेव का नारा लगाकर मजदूरों के हाथ से फावड़ा लिया और खुद ही फावड़ा चलाने लगीं और ईंट देने लगी.

उधर, संभल के चंदौसी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की एक टीम जांच के लिए पहुंची है. चंदौसी में बावड़ी की खुदाई जारी है. संभल प्रशासन के मुताबिक ASI की टीम को शनिवार चंदौसी की साइट पर खुदाई पर नजर रखने के लिए कहा गया है. चंदौसी की बावड़ी से तकरीबन एक मंजिल तक की मिट्टी हटाई जा चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *