google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

वीर तेजाजी व हीरामल महाराज का विशाल भण्डारा आयोजित, हजारों श्रद्धालूओं ने पाई प्रसादी

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। स्थानीय कस्बा के टसकौला भौनावास रोड़ स्थित जाटो की कॉलोनी में शनिवार को वीर तेजाजी व हीरामल जी महाराज का विशाल भण्डारा आयोजित हुआ। भण्डारे में हजारों श्रद्धालूओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर म्हासियों ने भी नेहड़े प्रौगाम द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी।

कार्यक्रम में शिरकत करते हुए विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने तेजाजी महाराज व हीरामल बाबा से क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस दौरान पावटा जगन चौधरी, हीरामल जी के गोठिया सुलतान जीतरवाल, सुगन चंद औला, जीतू राठी, रामकरण राठी, विक्रम जीतरवाल, जय किशन बिरवान, प्रभूदयाल राठी, भवानी सिंह, श्योराम यादव, महेन्द्र औला, सुरेश जीतरवाल, महेन्द्र गुर्जर, सुवालाल खोस्या, उमराव फोगाट, शोयपाल राठी समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *