सेवापुरी के परिषदीय विद्यालयों में लगा शिक्षा चौपाल
सेवापुरीl सेवापुरी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चौथी वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर सेवापुरी के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा चौपाल लगाया गया
इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय देहली विनायक में भी शिक्षा चौपाल लगाया जिसमे विद्यांजली के कार्यक्रम के विषय मे बताया गया । यह कार्यक्रम को भारत साक्षरता एवम शिक्ष विभाग द्वारा चलाया जाता है।इसमें कोई व्यक्ति और संघटन संस्था विद्यालय सम्वर्धन हेतु योगदान दे सकते है।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायट प्रवक्ता अमित द्विवेदी और बिशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त सचिव और अभिभावक उपस्थित रहे ।मुख्य अतिथि ने एक पंखा के रूप।में विद्यालय में विद्यजंलि किया।
आये अतिथि को प्रधानाध्यापक ओंकार मिश्र ने स्वागात किया ।इस अवसर पर डॉ श्रवण सर ने समाज।मे विद्यालय की भूमिका पर विचार प्रगट किये।इस अवसर पर नोडल।शिक्षक संकुल प्रदीप शुक्ल और सहायक अध्यापक पूजा जैसवाल सांध्य राय रीता देवी शिला देवी उपस्थित रहे।