गलती हो गई, माफ कर दीजिए…प्रेमानंद से बोले सोसाइटी वाले, महाराज ने दुपट्टा-चुनरी ओढ़ाकर किया स्वागत
वृंदावन में विरोध के चलते बंद हुई संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा आज रात से फिर शुरू हो सकती है। 4 फरवरी को सोसाइटी के लोगों के विरोध के बाद महाराज ने यात्रा स्थगित कर दी थी।
इसके बाद NRI ग्रीन सोसाइटी के लोग कल (रविवार) प्रेमानंद महाराज से माफी मांगने पहुंचे। सोसाइटी के लोगों ने प्रार्थना की कि महाराज उसी रास्ते से दोबारा पदयात्रा शुरू कीजिए। इस पर महाराज ने आश्वासन दिया कि सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात 2 बजे से उसी रास्ते से पदयात्रा शुरू करेंगे।
प्रेमानंद महाराज बोले- हम चुनरी ओढ़ाकर सभी का स्वागत करेंगे NRI ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष आशु शर्मा रविवार को केली कुंज आश्रम पहुंचे। संत प्रेमानंद से मुलाकात की। हाथ जोड़कर माफी मांगी। कहा- सोसाइटी के लोग पश्चाताप कर रहे हैं। आपसे मिलना चाहते हैं, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। इस पर महाराज ने कहा- उन्हें बोलिए आएं। हम चुनरी ओढ़ाकर सबका स्वागत करेंगे।
सोसाइटी वाले बोले- आपकी पदयात्रा से हमें सुख मिलता है NRI ग्रीन सोसाइटी के लोगों ने प्रेमानंद महाराज से कहा- महाराज जी आप पहले सुबह 2 बजे जो पदयात्रा करते थे। उससे भक्तों को बहुत सुख मिलता था। सारे ब्रजवासियों को बहुत सुख मिलता था। मेरी प्रार्थना है कि आप दोबारा उसी रास्ते से पदयात्रा करिए।
इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा- हमारा काम है, सबको सुख देना। किसी को दुख देना नहीं है। आप देखो, लाखों लोग बाहर के आते हैं। कोई कीर्तन कर रहा है, कोई नाच रहा है। हमें तो लगता है कि यह धाम के लिए महा-उत्सव है।
लेकिन, अगर किसी को दुख लगे तो हम सब बंद कर सकते हैं। हम दुख देने के लिए नहीं…हम सबको सुख देने हैं। ब्रजवासी तो हमारे आराध्य देव हैं। वो हमें गाली दें, तो भी हम सिर झुका के उनके सामने रहेंगे। हमने कल भी सोसाइटी के अध्यक्ष से कहा था कि आप सब आओ। हम दुपट्टा-चुनरी ओढ़ाकर स्वागत करेंगे।
सोसाइटी के लोग बोले- प्रेमानंद महाराज हमारे ब्रज की धरोहर हैं सोसाइटी के लोगों ने कहा- NRI ग्रीन के बगल में मेरे घर हैं। दोनों टाइम हम सब दर्शन करते हैं। प्रेमानंद महाराज हमारे ब्रज की धरोहर हैं। संकीर्तन की नगरी में महाराज जी कीर्तन नहीं होगा, तो कहां होगा। जो विरोध कर रहे हैं, वो ब्रजवासी नहीं हो सकते। हमारी आपसे प्रार्थना है कि उसी रास्ते से पदयात्रा शुरू कीजिए।
इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा- ठीक है…कल रात 2 बजे अपने गेट से निकल पड़ेंगे…उसी रास्ते पर। इस पर ग्रीन सोसाइटी के लोगों ने राधा-रानी की जय… श्री वृंदावन धाम की जय जयकार लगाई। इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने दुपट्टा और चुनरी पहनाकर सभी लोगों का स्वागत किया।
सोसाइटी के अध्यक्ष ने कहा था- यूट्यूबर्स ने जान-बूझकर उकसाया था आशु शर्मा ने कहा- ब्रजवासी आपके प्रति मन में एक प्रतिशत भी विद्वेष नहीं रखते। कुछ यूट्यूबर्स ने जान-बूझकर NRI ग्रीन सोसाइटी के लोगों को आपके खिलाफ बयान देने के लिए उकसाया था। सोसाइटी के लोग शर्मिंदा हैं, उन्हें अपनी गलती के लिए पश्चाताप है।