Latest

अपनी पत्नी की याद में ढाई करोड़ की लागत से बनवा रहा मंदिर

Share News
1 / 100

छपरा:- छपरा में एक ऐसे व्यक्ति भी हैं, जो अपने पत्नी की याद में 10 लाख-20 लाख नहीं, बल्कि ढाई करोड़ के लागत से भव्य मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं. कहा जाता है कि शाहजहां अपनी पत्नी की याद में आगरा में ताजमहल बनवाए थे. लेकिन बिहार के छपरा में भी एक ऐसा व्यक्ति है, जो अपनी पत्नी की याद में ढाई करोड़ के लागत से भव्य मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं. इसमें पूरे जिले के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और सहयोग भी कर रहे हैं. इस मंदिर का निर्माण जिले के मांझी प्रखंड अंतर्गत गोबराही गांव में किया जा रहा है.

इस नाम से जाना जाएगा मंदिर
कहा जा रहा है कि विजय सिंह अपनी पत्नी स्वर्गीय रेणु देवी की याद में इस मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं. स्वर्गीय रेणु देवी बाबा भोलेनाथ की काफी पूजा अर्चना करती थी, जिनका स्वर्गवास हो जाने के बाद पति विजय सिंह ने छोटा मंदिर का निर्माण करवाने का कार्य शुरू किया. लेकिन जब लोगों का सहयोग मिलने लगा, तो इसे अब 2 करोड़ से अधिक के लागत से बनवाया जा रहा है. इस मंदिर का निर्माण शिव शक्ति धाम के नाम से किया जा रहा है. आने वाले दिन में नैनी द्वारकाधीश मंदिर के बाद यह स्थान पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाएगा. इस मंदिर के निर्माण होने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. अपना व्यवसाय खोलकर यहां अच्छी कमाई कर सकते हैं.

सोनू सिंह कौशिक ने बताया कि इस मंदिर में मार्बल और ग्रेनाइट काफी हैवी क्वालिटी का लगाया जा रहा है. इस मंदिर का जो भी कारीगर निर्माण कर रहे हैं, वह सभी महाराष्ट्र से आए हुए हैं. इनके हाथों से मंदिर को एक आकर्षक आकार दिया जा रहा है. विजय सिंह की धर्मपत्नी स्वर्गीय रेणु देवी शंकर भगवान की बहुत पूजा करती थी, जिनका शिवरात्रि के दिन ही स्वर्गवास हो गया. उसी दिन विजय सिंह ने अपने गांव में ही उनके नाम पर छोटा मंदिर बनाने का वचन दिया.

जब रेणु देवी के याद में विजय सिंह ने मंदिर निर्माण कार्य शुरू किया, तो लोग सहयोग करने लगे. उसके बाद इस मंदिर को और बड़ा बनाने का निर्णय लिया गया, जिसका खर्च बढ़ते गया और लोग सहयोग करते गए. स्थानीय लोगों के अनुसार, ढाई करोड़ के लागत से इस मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें वेद विद्यालय भी बनाया जा रहा है. यहां पर छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *