उत्पन्ना एकादशी पर इस खास विधि से करें भगवान विष्णु का अभिषेक
अयोध्याः सनातन धर्म में एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. धार्मिक मान्यता के अनुसार साल के प्रत्येक महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस दिन व्रत रहने वाले जातक विधि-विधान पूर्वक भगवान विष्णु की पूजा आराधना करते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन व्रत और भगवान विष्णु का अभिषेक करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है
एकादशी तिथि 8 दिसंबर को सुबह 5:06 से शुरू हो रही है. जिसका समापन 9 दिसंबर सुबह 6:31 पर होगा. उदया तिथि के अनुसार उत्पन्ना एकादशी का व्रत 8 दिसंबर को रखा जाएगा. इस दिन जातक भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय भी करते हैं.
उत्पन्ना एकादशी पर करें ये खास उपाय
⦁ एकादशी तिथि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान ध्यान करके भगवान विष्णु की पूजा आराधना करने के साथ व्रत का संकल्प लेना चाहिए. भगवान विष्णु की पूजा आराधना में पीली मिठाई का भोग लगाना चाहिए. क्योंकि पीला रंग भगवान विष्णु को बहुत प्रिय माना जाता है. इसके साथ ही माता लक्ष्मी का भी इस दिन विधि-विधान पूर्वक पूजा आराधना करने के साथ इस दिन पीपल के पेड़ को जल अर्पित करना चाहिए.
⦁ एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु का अभिषेक करने के लिए गाय का कच्चा दूध में केसर मिलना चाहिए और केसर मिलाकर इस दिन दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से जातक को भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है.