यौन शोषण का आरोप! : चर्चित कथावाचक श्रवण दास जी महाराज गिरफ्तार
दरभंगाः धर्म और आस्था की आड़ में महिलाओं की अस्मत से खिलवाड़ करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बिहार के दरभंगा जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर यह है कि चर्चित कथावाचक श्रवण दास जी महाराज को महिला थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महाराज पर एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर एक साल तक यौन शोषण करने और फिर जबरन गर्भपात कराने का संगीन आरोप लगा है.
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता (जो एक नाबालिग बच्ची की मां है) ने दरभंगा के महिला थाना में कथावाचक श्रवण दास जी महाराज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पीड़िता का आरोप है कि महाराज ने उसे शादी का प्रलोभन दिया और पिछले एक वर्ष से उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान जब वह गर्भवती हुई, तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर ही उसका गर्भपात भी करवा दिया.
वायरल वीडियो ने बढ़ाई मुश्किलें
इस मामले में सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब सोशल मीडिया पर आरोपी कथावाचक और पीड़िता की शादी का एक वीडियो वायरल होने लगा. वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि आरोपी श्रवण दास जी महाराज ने बाद में इस शादी को पूरी तरह से झूठ करार दिया और महिला को पत्नी के रूप में स्वीकार करने से इनकार कर दिया. इसी धोखे के बाद पीड़िता ने कानून का दरवाजा खटखटाया. पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना में कांड संख्या 182/25 दर्ज की गई. मामले की गंभीरता और साक्ष्यों को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और चर्चित कथावाचक को हिरासत में ले लिया. महिला थाना पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण व अन्य कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं.
श्रवण दास जी महाराज इलाके के चर्चित कथावाचक रहे हैं. ऐसे में उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके अनुयायियों और स्थानीय लोगों में काफी चर्चा है. एक तरफ जहां लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन का कहना है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. आरोपी को सख्त सजा दिलाई जाएगी.

