Entertainment

38 की उम्र में एक्ट्रेस ने दी खुशखबरी, 49 साल के बाबा संग शादी के 3 महीने बाद तलाक पर तोड़ी चुप्पी

Share News

एक्ट्रेस दिव्या श्रीधर की शादी तो आपको याद ही होगी. शादी की तस्वीरें और वीडियो जब वायरल हुए तो लोगों ने तुरंत गूगल सर्च कर लंबी सफेद दाढ़ी वाले बाबा के बारे में सर्च करना शुरू कर दिया था. फिल्मों और टीवी में दिखने वाले इस हीरो ने 49 की उम्र में 38 की एक्ट्रेस से शादी. दिव्या के दो बच्चे हैं. अब दिव्या ने खुशखबरी दी है.

दिव्या श्रीधर मलयालम टीवी इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस हैं. वहीं क्रिस भी मलयालम और टीवी इंडस्ट्री के कलाकार हैं. दिव्या की पहली बहुत छोटी उम्र में हुई थी. उनकी पहली शादी से एक बेटा और एक बेटी है. क्रिस ने खुले दिल से दोनों बच्चों को अपनाया.
जब कई लोगों ने यह पूछा कि क्या क्रिस और दिव्या के बच्चे होंगे? तो क्रिस ने कहा,”आज के दौर में ऐसे सवाल का कोई तुक नहीं है.” शादी के तीन महीने बाद दिव्या ने एक पोस्ट लिखकर उन अफवाहों पर विराम लगाया, जिसमें कहा जा रहा था कि दोनों का तलाक हो रहा है.
क्रिस वेणुगोपाल इंस्टाग्राम या सोशल मीडिया पर दिव्या की तरह एक्टिव नहीं हैं. दिव्या अक्सर रील्स शेयर करती रहती हैं. वह खुश नजर आती हैं. दिव्या ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया कि शादी के तीन बाद वह किस तरह से लाइफ को जी रही हैं.
दिव्या श्रीधर कहा, “मुझे अपनी खुश हूं… जो लोग हमें पसंद नहीं करते, उन्हें भद्दे कमेंट्स नहीं करनी चाहिए. प्लीज, हम किसी की लाइफ में इंटरफेयर नहीं कर रहे. हम किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं… हमने क्या गलत किया कि चैनल मालिकों को अपनी पसंद के अनुसार वीडियो पोस्ट करने का मौका मिल गया?”

दिव्या श्रीधर ने कहा, “प्लीज, कोई भी व्यक्ति बुरी टिप्पणी न करें… अगर आपको यह पसंद नहीं है, तो इसे न देखें, बस इतना ही. बहुत सारे अच्छे लोग हैं जो हमें पसंद करते हैं..” उन्होंने सपोर्ट और प्यार देने वाले फैंस का आभार जताया.
दिव्या श्रीधर ने एक वीडियो में दिखाया कि वह वैंलेटाइन वीक को किस तरह से सेलिब्रेट कर रही हैं. क्रिस ने इस वैलेंटाइन डे पर दिव्या को कुछ गिफ्ट दिए हैं. दिव्या ने कहा कि क्रिस का दिल अभी भी बच्चों की तरह ही है. उनके दिए हुए गिफ्ट्स में भी बचपना झलकता है.
दिव्या श्रीधर ने दिखाया कि क्रिस वेणुगोपाल ने उन्हें डार्क चॉकलेट और टेडी बियर, ऑर्गेनिक ब्रांड के कई शेड्स वाले लिपस्टिक किट दी है. वेणुगोपाल ने कई चॉकलेट्स और स्वीट्स भी दिव्या को गिफ्ट्स में दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *