अलीगढ़ : बवाल-आगजनी, 6 पुलिसकर्मी घायल, अंबेडकर प्रतिमा हटाने को लेकर लोग भड़के
अलीगढ़ में अंबेडकर की मूर्ति हटाने को लेकर ग्रामीण पुलिस वालों से भिड़ गए। पुलिस जब मूर्ति हटाने लगी तो ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। पुलिसवालों के साथ मारपीट की। उनकी 4 बाइकों में आग लगा दी।फायर ब्रिगेड की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। घटना में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
घटना रोरावर थाना क्षेत्र के भीमपुर इब्राहिमपुर गांव की है। यहां जाटव समाज ने ग्राम समाज की जमीन पर अंबेडकर की मूर्ति लगाई थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, तो लोग मूर्ति को घेरकर बैठ गए। जब उन्हें हटाने की कोशिश की तो वह पुलिस से ही भीड़ गए।
इसके बाद 4 थानों की पुलिस फोर्स को बुलाकर लोगों को जबरन हटाया गया। पुलिस ने वर्तमान प्रधान निर्देश लोधी और पूर्व प्रधान छत्रपाल को हिरासत में ले लिया है। गांव में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
जानिए पूरा विवाद ग्राम समाज की जमीन पर बघेल समाज मंदिर बनवाने की मांग कर रहा था। जबकि जाटव समाज ने वहां 25 जनवरी को अंबेडकर की मूर्ति लगा दी। इसको लेकर गांव के दो पक्षों में पिछले 3 दिनों से तनाव की स्थिति थी। आपस में बातचीत भी नहीं, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला।
बघेल समाज इसका लगातार विरोध कर रहा था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मंगलवार को मूर्ति हटाने पहुंची। लेकिन जाटव समाज ने इसका विरोध किया। पुलिस लोगों को मूर्ति के पास से हटाने लगी तो भीड़ उग्र हो गई।
एसएसपी बोले- घटना में लोकल नेता शामिल SSP संजीव सुमन ने बताया, पुलिस ने मूर्ति स्थापित करने से मना किया था। दोनों पक्ष के लोग एक दिन पहले SDM से मिलने आए थे। तब मूर्ति न लगाने पर सहमत थे। आज शाम को पुलिस पहुंची तो कुछ लोगों ने फोर्स पर पथराव किया। कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। जो भी दोषी होगा, उन पर कार्रवाई होगी। घटना में लोकल नेता भी शामिल हैं। उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।