बुलंदशहर : 92 साल की मां को बैलगाड़ी में बैठाकर कुंभ के लिए रवाना, खुद खींच रहा गाड़ी
बुलंदशहर , मुजफ्फरनगर के रहने वाले 65 वर्षीय चौधरी सुदेश पाल मलिक अपनी 92 वर्षीय मां को बैलगाड़ी में बिठाकर प्रयागराज कुंभ में गंगा स्नान कराने के लिए निकले हैं। खास बात यह है कि वे खुद बैलगाड़ी खींच रहे हैं।
सुदेश पाल ने बताया कि 25 साल पहले उनके घुटने खराब हो गए थे और चलने में बहुत परेशानी होती थी। उनकी मां के आशीर्वाद से उनके घुटने ठीक हो गए। इसी का ऋण चुकाने के लिए उन्होंने अपनी मां को कुंभ में स्नान कराने का संकल्प लिया। उनकी यह यात्रा 13 दिनों में पूरी होगी। जैसे ही वे बुलंदशहर पहुंचे, स्थानीय लोग उनका स्वागत करने के लिए एकत्रित हो गए। बैलगाड़ी खींचते हुए बेटे और पीछे बैठी मां को देखकर क्षेत्रवासियों ने उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह अनूठा दृश्य आज के समय में मां-बेटे के पवित्र रिश्ते और श्रद्धा का अनोखा उदाहरण बन गया है।