Dailynews

कैलिफोर्निया में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

Share News

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को हिरासत में लेने की एक बड़ी खबर आ रही है. इस मामले में हालांकि मुंबई पुलिस या दिल्ली पुलिस औपचारिक तौर पर कुछ नहीं बोल रही है, लेकिन खुफिया एजेंसी के सूत्र के मुताबिक, दो हफ्ते पहले ही अनमोल विश्नोई के खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत वारंट जारी किया गया था और फिर उसे हिरासत में ले लिया गया है.

खबर है कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सूत्रों ने बताया कि अनमोल को भारत लाने की कोशिशों का असर भी दिखना शुरू हो चुका है.

अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के मामले में लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल मुंबई पुलिस की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है. दो हफ्ते पहले महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) से संबंधित मामलों की विशेष अदालत ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया था. इसके बाद अमेरिका ने बताया था कि अनमोल उनके देश में मौजूद है.

अनमोल बिश्नोई के कारनामे
अनमोल बिश्नोई 2022 में पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी शामिल था. उसके खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं. इससे पहले मुंबई पुलिस ने 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के सिलसिले में उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. वहीं मुंबई पुलिस के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई उन शूटर्स के भी संपर्क में था, जिन्होंने 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

‘भानु’ के नाम से मशहूर अनमोल बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था. पिछले साल उसे केन्या और फिर इस साल कनाडा में देखा गया था. पुलिस ने बताया था कि अनमोल इन आरोपियों के सीधे संपर्क में था. वह विदेश से आरोपियों के संपर्क में रहने के लिए सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट का इस्तेमाल करता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *