बसंत पंचमी के अवसर पर कई विद्यालयों में आयोजित हुए वार्षिक उत्सव, विधायक अमित कुमार यादव हुए शामिल
बरकट्ठा (दीपक कुमार), विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ की जाती है। खूबसूरत पंडालों का भी निर्माण किया जाता है। इसी क्रम में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा के दर्शन के लिए पहुंचे। साथ ही बतौर मुख्य अतिथि सावर्जनिक सरस्वती पूजा कमेटी द्वारा आयोजित विभिन्न पूजा पंडाल का विधायक ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस मौके पर कमेटी के सदस्यों ने विधायक को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। वहीं उन्होंने मां सरस्वती से बच्चों को बुद्धि, ज्ञान, विवेक और उनका भविष्य उज्जवल होने की कामना की। साथ ही स्थापित मां की प्रतिमा के सामने माथा टेक क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। मौके पर विधायक ने कहा कि लोग सरस्वती पूजा का त्योहार भाईचारगी और सौहार्द के साथ मनाएं।
इसी के साथ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बसंत पंचमी के अवसर पर वार्षिक उत्सव भी मनाया गया। इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पंथी नृत्य, छत्तीसगढ़ कल्चर प्रोग्राम, कर्मा नृत्य एवं ग्रुप डांस करके अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय सहायक अध्यापक गण, छात्र-छात्राएँ एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।