News

वार्षिकोत्सव एवं बारहवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित

पायला कला। (प्रताप सारण), राउमावि पायला खुर्द में वार्षिकोत्सव एवं कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच बलवंत सिंह,अध्यक्ष करते आरपी वीरेंद्र कुमार, विशिष्ठ अतिथि पायला कला पीईईओ सवाई सिंह राजपुरोहित, पीईईओ जोगाराम, बाकाराम जांगिड़, भंवरलाल, देराजराम जाखड़ एवं भामाशाह सवाई सिंह, इमाम ख़ा,मुलाराम, छैलसिंह, बाबुसिंह, रायचंदराम, खेताराम,यात खां रहे।

विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए पायला कला पीईईओ सवाई सिंह राजपुरोहित ने विद्यार्थियों को बताया की जीवन में सफलता के लिए तय ध्येय साधना के पथ अग्रसर रहने का आह्वान किया। पईईईओ जोगाराम दर्जी ने कहा की विद्यार्थी अपने जीवन में लक्ष्य स्वयं तय कर के सपनों पर खरा उतरे व नियमित रूप से विद्यालय पहुंचकर पढ़ाई कर अपना लक्ष्य प्राप्त करें। इसी दौरान पंचायत समिति सदस्य बाकाराम जांगिड़ ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।स्थानीय प्रधानाचार्य किशनलाल बैरवा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अतिथि एवं भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। एवं विदा होने वाले छात्रों को बोर्ड परीक्षा हेतु नियमित अध्ययन पर जोर देने की बात कही।साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रोचक प्रस्तुतियां दी। समारोह में विद्यार्थियों के अभिभावक और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *