google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

सुलतानपुर : दुकानों और कोचिंग सेंटर में आगजनी, 1 गिरफ्तार, दूसरा आरोपी फरार

सुलतानपुर पिछले कई दिनों से कुड़वार क्षेत्र में हो रही आगजनी से जहां क्षेत्र की जनता में भय था वहीं दूसरी तरफ पुलिस के लिए खुलासा करना एक बड़ी चुनौती हो गई थी। इस आगजनी में शामिल शख्स ने सिर्फ क्षेत्र में अपनी दहशत बनाने के लिए अपने एक दोस्त के साथ मिलकर इन तरह की घटनाओं को अंजाम देता था।

पुलिस की गिरफ्त में आए शख्स का नाम अभिजीत कुमार तिवारी पुत्र सुभाष तिवारी निवासी पूरे तिलक तिवारी का पुरवा कुड़वार है। आरोपी अभिजीत तिवारी अपने मित्र तेजभान तिवारी के साथ मिलकर रात के अंधेरे में क्षेत्र में दहशत फैलाने के मकसद से सुनसान इलाके के विद्यालय, कोचिंग सेंटर, चाय-पान की दुकान को अपना शिकार बनाता था।

इसी क्रम में दोनों ने मिलकर 29 फरवरी को संजय मिश्रा निवासी प्रतापपुर के घर में आग लगा दी थी। आरोपियों का संजय मिश्रा से मामूली विवाद हुआ था जिसके चलते इन लोगो ने उनके घर में आग लगा दी। उसी दिन इन दोनों ने सहगौली गांव के बेनी प्रसाद यादव के पुआल में आग लगा दी और कुड़वार के पंचरस्ता के पास श्रीराम अग्रहरी की बेटी की खड़ी स्कूटी को आग के हवाले कर दिया गया था।

दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
उसी रात अपने गांव के सुरेश तिवारी की पान की गुमटी व बब्लू तिवारी की चाय की दुकान और छप्पर में आग लगा दी थी। दोनों आरोपियों ने 7 अगस्त को कुड़वार के तेज बहादुर की कोचिंग सेंटर को आग लगाई थी। 29 जनवरी को भी कुड़वार के कटावां क्षेत्र धर्मेंद्र कुमार के स्कूल में दस्तावेज को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास एक गाड़ी, तारपीन का तेल और माचिस की डिब्बी बरामद की है। पकड़े गए अभियुक्त अभिजीत तिवारी का मित्र तेजभान तिवारी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस अगले अभियुक्त तेजभान तिवारी की गिरफ्तारी का लगातार प्रयास कर रही है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *