Live News

पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश: 3 दरोगा-दो सिपाही ने भागकर बचाई जान

Share News

बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र में अलीगढ़ चौराहे पर पुलिस चेकिंग के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। वाहनों की जांच कर रहे तीन दरोगा और दो सिपाहियों पर एक कार ड्राइवर ने कार चढ़ाने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई।

घटना के बाद पुलिस टीम ने हुड़दंग मचाने वाले कार सवारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *