अयोध्या : रामनगरी में भीड़ इतनी की प्रशासन भी हुई फेल
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ स्नान के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रभु राम की नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं और यह सिलसिला पिछले चार दिनों से चल रहा है. एक अनुमान के मुताबिक लगभग इन चार दिनों में 40 लाख श्रद्धालुओं ने अयोध्या के मठ मंदिरों में दर्शन पूजन किया है.
प्रशासनिक व्यवस्था की अगर बात करें तो प्रशासन को यह अनुमान नहीं था कि अचानक से इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. जब अचानक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे तो प्रशासन भी हैरान हो गया. आनन -फानन में व्यवस्थाएं की गई, लेकिन बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या ने प्रशासनिक अमले को भी फेल कर दिया.
आपको बताते चले प्रभु राम की नगरी अयोध्या का ऐसा आलम है कि चारों तरफ से भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है. श्रद्धालु भी श्रद्धा भाव से गदगद नजर आ रहे हैं.
पिछले चार दिनों से लता मंगेशकर चौक से लेकर राम मंदिर गेट तक श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा पड़ा है. सूत्रों के अनुसार लगभग 25 लाख श्रद्धालु आज प्रभु राम की नगरी अयोध्या में मौजूद हैं. भारी भीड़ के बीच अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं में रामलला के दर्शन के बाद उत्साह नजर आ रहा है. अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है. इसके साथ ही इस भारी भीड़ में घंटो लाइन में लग करके श्रद्धालु राम लला का दर्शन कर रहे हैं. उसके बावजूद श्रद्धालुओं के अंदर इतना उत्साह है कि वह अयोध्या में प्रशासनिक व्यवस्थाओं की भी तारीफ करते नजर आ रहे हैं.