बहराइच : जबड़े में दबोचकर भागा भेड़िया मां के बगल सो रही बच्ची उठा ले गया
बहराइच में भेड़िए का आतंक खत्म नहीं हो रहा। रविवार सुबह 5 बजे मां के बगल में सो रही डेढ़ साल की बच्ची को भेड़िया उठा ले गया। जैसे ही भेड़िए ने बच्ची को जबड़ों में दबोचा, वह चीख पड़ी। इसके बाद मां की नींद खुल गई। मां ने शोर मचाया।
परिजन और ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़े, लेकिन भेड़िया बच्ची को लेकर जंगल की तरफ भाग गया। घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर मांस के कुछ टुकड़े मिले हैं। कुछ जगह खून के धब्बे भी नजर आए। हालांकि, अभी तक बच्ची का शव नहीं मिला है।
पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर है। ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की मदद से सर्च किया जा रहा है। घटना बहराइच मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर कैसरगंज के कंदौली गांव की है। इस साल बहराइच में भेड़िए अब तक 6 लोगों की जान ले चुके हैं, जबकि 30 लोग हमले में घायल हैं।
वन विभाग के मुताबिक, कुल चार भेड़िए हमले कर रहे थे, जिनमें से दो को मार गिराया। तीसरे को गोली लगी थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया था। चौथे भेड़िए को वन विभाग अब तक ट्रेस नहीं कर पाया है। माना जा रहा है कि इसी भेड़िए ने बच्ची पर अटैक किया है।
राकेश यादव खरपुर थाना क्षेत्र के कंदौली गांव में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि बेटी शानवी घर के बरामदे में पत्नी के साथ सो रही थी। मैं पशुओं को चारा दे रहा था। इसी दौरान भेड़िया घर में घुस आया। उसने सो रही बच्ची पर हमला कर दिया और जबड़ों में दबोच लिया।
इसके बाद बच्ची चीख पड़ी। तभी पत्नी की नींद खुल गई। यह देखकर वह चिल्लाने लगी और भेड़िए के पीछे-पीछे दौड़ पड़ी। मैं भी गांव वालों के साथ उसके पीछे-पीछे दौड़ा, लेकिन भेड़िया बच्ची को लेकर भाग गया। सुबह होने पर घर से कुछ दूरी पर घास पर मांस के टुकड़े मिले हैं।
खून और मांस के टुकड़े देखकर बच्ची की मां बेहोश हो गई। घर और पड़ोस की अन्य महिलाएं उन्हें संभाल रही हैं। वहीं पिता राकेश का रो-रोकर बुरा हाल है।

