बहराइच : मां की गोद से बच्ची को उठा ले गया भेड़िया
बहराइच जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में एक दस माह की बच्ची को देर रात एक जंगली जानवर उठा ले गया। शुक्रवार रात मां के साथ सो रही बच्ची का क्षत-विक्षत शव घर से लगभग आठ सौ मीटर दूर एक खेत में मिला। सूचना मिलने पर देहात कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह घटना खोरिया सफीक गांव में हुई। श्रावस्ती के गिलौला निवासी रामचंद्र की पत्नी रमादेवी चार दिन पहले अपने मायके आई हुई थीं। शुक्रवार की रात वह अपनी दस माह की बेटी सुनीता के साथ फूस के मकान में सो रही थीं, तभी रात करीब एक बजे एक जानवर बच्ची को जबड़े में दबाकर उठा ले गया।
आहट सुनकर मां रमादेवी की नींद खुली और उन्होंने शोर मचाया। परिजन और ग्रामीण जानवर के पीछे भागे। लगभग दो घंटे की तलाश के बाद, घर से करीब आठ सौ मीटर दूर एक खेत में बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
बच्ची के पिता रामचंद्र मुंबई में मजदूरी करते हैं। घटना की जानकारी मिलने पर वह भी घर के लिए रवाना हो गए हैं। रामचंद्र के दो बेटियां और एक बेटा है, जिसमें मृतक मासूम सबसे छोटी बेटी थी।
मृतक बच्ची के नाना बेचुलाल ने बताया कि रात करीब एक बजे जानवर उनकी नातिन को उठा ले गया था। उन्होंने बताया कि वे सभी उसकी तलाश कर रहे थे और लगभग दो घंटे बाद खेत में एक जानवर उसे खा रहा था। शोर मचाने पर वह बच्ची को छोड़कर भाग गया।
इस मामले में रेंजर नायक ने बताया कि यह जंगली जानवर का हमला है, लेकिन पगचिह्न से वह भेड़िया नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

