बुलंदशहर में साढ़े 3 लाख में दी सुपारी, कोर्ट से लौटते समय हमला; पति समेत 4 गिरफ्तार
बुलंदशहर में एक पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या की साजिश का मामला सामने आया है। पुलिस ने पति सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना 1 सितंबर की है, जब पीड़िता पूजा कोर्ट से तारीख लेकर लौट रही थी। काली नदी के पास बदमाशों ने उस पर गोली चलाई। गंभीर रूप से घायल पूजा को उच्च चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया।
नगर कोतवाली पुलिस की जांच में पता चला कि पूजा का पति हरीश शर्मा ही इस हमले का मास्टरमाइंड था। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों के कई मुकदमे अदालत में विचाराधीन थे। इन मुकदमों से परेशान होकर हरीश ने पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
हरीश ने सुपारी किलर्स से साढ़े तीन लाख रुपये में सौदा किया। उसने एडवांस में 80 हजार रुपये दे दिए। हमले के दिन हरीश ने ही हमलावरों को पूजा की पहचान करवाई। पुलिस ने हरीश शर्मा, संतोष, रजत और ब्रज को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक तमंचा, दो चाकू, एक मोटरसाइकिल और 20,000 रुपये बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।