google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

हाड़ कंपाने वाली ठंड से सावधान, अगले तीन दिन तक कोई राहत नहीं

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद वहां से आ रही सर्द पछुआ और बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कई जिलों में घने कोहरे की वजह से दृश्यता भी प्रभावित हो रही है.मौसमविभाग ने नए साल पर सीवियर कोल्ड डे की चेतावनी भी जारी की है.

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 37 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर समेत 12 जिलों में दिन के तापमान में भारी गिरावट की चेतावनी दी गई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई इलाकों में ठंड का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है.

पूर्वी यूपी में ऑरेंज अलर्ट

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी, जिस वजह से वहां दो दिनों का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में ठंड और गलन बनी रहेगी. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है.

राजधानी लखनऊ में भी शीतलहर का दौर जारी है. सुबह से बादल छाए हुए हैं और करीब 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चल रही हैं. कोल्ड डे के चलते बाहर निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि बीच-बीच में हल्की धूप निकल रही है, लेकिन उससे कोई खास राहत नहीं मिल पा रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक प्रयागराज, वाराणसी, भदोही, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली और अयोध्या सहित आसपास के इलाकों में अत्यंत शीत दिवस की संभावना बनी हुई है. भीषण शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं, जिससे स्कूल जाने वाले छात्रों को राहत मिली है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *