News

भोपाल : माँ नर्मदा कलश यात्रा पहुंची नेपाल

भोपाल, मध्य प्रदेश सरकार से कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त, मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष साहू समाज रत्न एवं विश्व में सनातन हिंदू परंपरा का प्रचार प्रसार करने वाले मां नर्मदा के वरद पुत्र श्री रवीकरण साहू जी ने नेपाल से दूरभाष के माध्यम से जानकारी प्रदान करते हुए पत्रकार श्रीराम साहू को बताया कि, विश्व के 108 देशों में संचालित माँ नर्मदा देवी कलश यात्रा के अंतर्गत नेपाल में आयोजित भव्य कार्यक्रम श्री रामधुनी बाबा बनखण्डी मन्दिर गुठी प्रांगण इनरुवा में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस ऐतिहासिक अवसर पर मध्यप्रदेश शासन तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मा. श्री रविकरण साहू जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नेपाल के संघीय सांसद मा. शंकर भण्डारी, मा. किरण कुमार साह, कोशी प्रदेश के कानून मंत्री रेवती रमण भण्डारी, कोशी प्रदेश के अन्य विधायकगण, वरिष्ठ समाजसेवी अशर्फी साह (पर्सा), धर्मगुरु कमल पौडेल, महागुरु शिव शक्ति बाबा, भारत नरेंद्र मोदी विचार मंच से सूरज ब्रह्मे, बिहार नरेंद्र मोदी विचार मंच से रिया साहू सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदेश्वर चौधरी जी द्वारा तथा संचालन श्रद्धेय आचार्य युवराज जी के संयोजन में किया गया। सभी अतिथियों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों तथा श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को आध्यात्मिक एकता, सांस्कृतिक समरसता एवं जनभागीदारी का प्रतीक बताते हुए इसे ऐतिहासिक सफलता के रूप में रेखांकित किया।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *