News

आदिवासी धाणका जनकल्याण समिति पावटा ईकाई का गठन

Share News
8 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। स्थानिय कस्बा के केशव सागर धर्मशाला में आदिवासी धाणका जनकल्याण समिति राजस्थान के तत्वाधान में सुगन चंद धानका की अध्यक्षता में आदिवासी युवा धानका/धाणका समाज संगठन कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अमर सिंह धानका को सर्व सम्मति से पावटा ईकाई का अध्यक्ष मनोनित किया है।

इसी प्रकार बबलू धानका को उपाध्यक्ष, रोहिताश बडनगर कोषाध्यक्ष, धर्मपाल धानका को महामंत्री, गिरधारी लाल को सचिव, राजकुमार धानका को संगठन मंत्री, नरेश कुमार को मीडिया प्रभारी व बनवारी लाल निरंकारी को सर्व सम्मति से संरक्षक नियुक्त किया। इस दौरान पूर्व सैनिक जयसिंह धानका, प्रहलाद धानका, पूरणमल, लोकेश निरंकारी, रमेश कुमार, देशराज, कैलाश, किशोरी, हंसराज, मखन लाल, शंकर लाल, राम अवतार, प्रकाश चंद, महेन्द्र, रघुवर, रोशन लाल, जयमल, चिरंजीलाल, जयराम, महावीर, राजेश, हरफूल धानका उपस्थित रहे।

8 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *