Dailynews

बिहार में रेल हादसे की बड़ी साजिश, टूटी पटरी से गुजरी कई ट्रेनें

Share News
1 / 100

जमुई. बिहार में रेल हादसे की बड़ी साजिश सामने आई है. कुछ असामाजिक तत्वों ने रेलवे लाइन को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है और रेलवे ट्रैक को कटर मशीन से काटने की कोशिश की गई है. मामला हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेल लाइन पर जसीडीह-झाझा रेलखंड पर सामने आया है. जहां रेलवे की सुरक्षा को भंग करने की कोशिश की गई है.

असामाजिक तत्वों के द्वारा रेलवे ट्रैक को लोहा काटने वाली कटर मशीन से काटने की कोशिश की गई है. इस दौरान असामाजिक तत्व ट्रैक को पूरा काट पाने में सफल नहीं हुए तो उन्होंने ट्रैक को आधा कटा छोड़ दिया, जिस पर कई ट्रेनें भी गुजर गई. गनीमत यह रही की कोई बड़ा हादसा पेश नहीं आया.

रानीकुरा गांव के समीप काटी रेलवे लाइन 
दरअसल झाझा-जसीडीह रेलखंड पर असामाजिक तत्वों के द्वारा रेल दुर्घटना की यह साजिश रची गई है. इस दौरान उन्होंने दादपुर बीएच तथा झाझा रेलवे स्टेशन के बीच रानीकुरा गांव के समीप रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है. इस रेलखंड के अप रेल लाइन के पोल संख्या 371/21 और 371/23 के बीच बीते शुक्रवार देर रात ट्रैक को काटने का प्रयास किया गया है.

रेलवे ट्रैक पर कटर मशीन से काटे जाने के निशान स्पष्ट देखे जा सकते हैं. इस दौरान ट्रैक का करीब 50 प्रतिशत हिस्सा को काट दिया गया है. जबकि ट्रैक का निचला हिस्सा आपस में जुड़ा हुआ है, और इसी के ऊपर से पूरी रात ट्रेनों का परिचालन होता रहा. टूटी ट्रैक के ऊपर ट्रेनों के परिचालन होने से लगातार खतरे की संभावना बनी रही. रेल अधिकारी कर रहे हैं मामले की छानबीन 
जिस जगह रेलवे की लाइन को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है, वहां करीब 1 इंच की गहराई तक लाइन को काट दिया गया है. जिससे बड़ा हादसा सामने आ सकता था. आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन दुर्घटना की साजिश के तहत इस रेलवे लाइन को काटा गया है. स्थानीय लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तब उन्होंने तुरंत इस बारे में रेलवे को सूचित किया. इसके बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर उसकी छानबीन में जुट गए हैं.

फिलहाल 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इस ट्रैक के ऊपर से ट्रेनों का परिचालन करवाया जा रहा है. जबकि कटे हुए ट्रैक को बदलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. रेलवे इस बात की भी जांच कर रही है कि ट्रैक को नुकसान पहुंचाने के पीछे की वजह आखिर क्या रही होगी.

1 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *