जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में बड़ा धमाका, सेना के दो जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में मंगलवार को बड़ा धमाका हुआ. इसमें दो जवानों की मौत हो गई. सेना के मुताबिक, बाड़ पर गश्त के दौरान अखनूर सेक्टर के लालेली में संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट की सूचना मिली है. इसमें व्हाइट नाइट कोर के दो वीर सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान दे दिया. इलाके में सेना का दबदबा है और तलाशी अभियान जारी है.
आईईडी ब्लास्ट में कुछ सैनिक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई. उन्होंने बताया कि घायल सैनिकों को अस्पताल ले जाया गया है तथा उनकी हालत ‘‘गंभीर” बताई गई है. उनका इलाज चल रहा है.
शाह ने की समीक्षा
एक ओर धमाके की खबर आई, तो दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तुरंत जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर हाईलेवल मीटिंग बुला ली. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में राज्य के हालात की समीक्षा की गई. बीते दिनों हुई घटनाओं के बारे में शाह ने एक-एक जानकारी ली. क्योंकि महीनों बाद इस तरह की घटना सामने आई है.
गृहमंत्री ने निर्देश दिया कि भारत विरोधी नकारात्मक प्रचार का जवाब भारत की सकारात्मक तस्वीर पेश कर दिया जाए. पिछले एक हफ्ते में गृह मंत्री पांच अहम बैठक कर चुके हैं. जिसमें आज की दो बैठके हैं. गृह मंत्री ने बीएसएफ को कड़ी निगरानी, बॉर्डर ग्रिड को मजबूत करने और निगरानी तथा सीमा सुरक्षा के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों का उपयोग कर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से ‘जीरो घुसपैठ’ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. शाह ने सीआरपीएफ को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ तालमेल जारी रखने का निर्देश दिया.