News

कोटपूतली : जिला कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर की बैठक

Share News

कोटपूतली (राजेश कुमार हाडिया)। भारत सरकार द्वारा प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में 16 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प आयोजित किये जाकर भारत सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से उनके अनुभव जानते हुये वैन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

साथ ही हैल्थ चैकअप, क्वीज, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं योजनाओं में पंजीकरण सहित विभिन्न आयोजन किये जायेगें। उन्होंने बताया कि इसमें भारत सरकार की आयुष्मान भारत, पी0एम0 गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्तोदय योजना, पी0एम0 आवास योजना, पी0एम0 उज्जवला योजना, पी0एम0 विश्वकर्मा, पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित कुल 17 योजनाओं को सम्मिलित किया गया है। आयोजन की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को पूर्व तैयारी करते हुऐ प्री कैम्प गतिविधियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न आयोजनों के लिए राजिविका, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के समन्वय से बैठक आयोजित कर रूपरेखा बनाने तथा ग्राम पंचायत स्तरीय कमेटी, स्वागत कमेटी व उत्सव कमेटी सहित गतिविधियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला कलेक्टर ने प्रचार-प्रसार के लिए प्राप्त होने वाली वैन की उपलब्धता के अनुसार कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित करते हुये तैयारियां करने तथा कार्यक्रम के आयोजन के बाद पोर्टल पर इन्द्राज करने संबंधित गतिविधियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान एडीएम योगेश कुमार डागुर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामनिवास सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *