google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

BJP नेता को थाने में पीटा, 3 दरोगा सस्पेंड

5 / 100 SEO Score

प्रयागराज में भाजपा नेता मनोज पासी को थाने में पीटने पर बड़ा एक्शन हुआ। पुलिस कमिश्नर ने 3 दरोगा और एक हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। भाजपा नेता के भाई अपनी जमीन पर बाउंड्री वाल बना रहे थे। जमीन पर एक व्यक्ति ने अपना दावा ठोंक दिया और पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने काम रुकवा दिया।

बुधवार को भाजपा नेता थाने गए। पुलिसकर्मियों से काम शुरू करवाने को कहा। आरोप है कि इस पर पुलिसकर्मी भड़क गए। उन्हें इतना मारा कि बेहोश हो गए। पिटाई के बाद जब होश आया तो मनोज ने थाने के बाहर खड़े होकर शर्ट उतार दी। उन्होंने चोट दिखाई।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- पुलिस ने क्या केवल इसलिए एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटा क्योंकि उसका नाम ‘मनोज पासी’ है। यूपी में पीडीए समाज का व्यक्ति हमेशा ही भाजपा की प्रभुत्ववादी सोच का शिकार होगा, चाहे वह सत्तादारी दल के साथ हो, तब भी।

मनोज की पत्नी सन्नो ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती जांच करने को कहा है। देर रात उन्होंने पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट सौंपी।

इसके बाद कमिश्नर ने दरोगा संतोष सिंह, जय नारायण और श्रीराम यादव और हेड कॉन्स्टेबल जे यादव को सस्पेंड कर दिया। मनोज भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष हैं।

मनोज का कहना है कि उनके छोटे भाई रोशन लाल ने गंगादीप कॉलोनी में जमीन रजिस्ट्री कराई थी। रविवार (12 जनवरी) को बाउंड्री बनवा रहे थे। इस दौरान जमीन पर अपना दावा ठोंकते हुए रहिमापुर निवासी रामा ने पुलिस को शिकायत देकर काम रुकवा दिया।

इसके बाद मैं थाने गया था। मैंने इनसे कहा- काम क्यों रोका? इस पर मेरे साथ अभद्रता और गाली-गलौज की। इसके बाद मैं बुधवार को पुलिस कर्मियों से यही बात पूछने आया था कि कब से काम शुरू कराऊं?

इसके बाद थाने में मेरी जमकर पिटाई की गई। उस समय उपेंद्र प्रताप सिंह सहित कई पुलिस वाले भी मौजूद थे। उनके सामने मुझे मारा गया। पैर पर भी मारा गया, कमर में भी मारा है। मुझे जूतों से भी पीटा है।

मुझको लात-घूसों से जमकर मारा गया है। मेरे बाल भी उखाड़ लिए गए। बेहोशी की हालत में मुझे अस्पताल ले गए। वहां हमें होश आया।

इधर, भाजपा नेता की पिटाई का पता चलते ही भाजपा महामंत्री रमेश पासी और अनुसूचित मोर्चा के महानगर अध्यक्ष राजेश सोनकर थाना झुंसी पहुंचे। थोड़ी देर में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंच गए। थाने के बाहर धरने पर बैठ गए।

पुलिस कर्मियों पर एक्शन की मांग करने लगे। मामले की पता चलते ही डीसीपी सिटी अभिषेक भारती मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाया। मामला कमिश्नर तक पहुंच गया। देर रात DCP ने अपनी रिपोर्ट कमिश्नर को सौंपी। इसके बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन हुआ। प्रयागराज में 26 दिसंबर को भाजपा प्रीतमनगर के मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा को उसके ही घर के सामने लाठी-डंडों से पीटा गया। आरोप था कि ऐसा धूमनगंज थाने के दरोगा सोमेश मणि त्रिपाठी ने अपने दो सिपाहियों के साथ किया।

इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमनगंज थाने का घेराव कर हंगामा किया गया था। इसके बाद पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे। काफी जद्दोजहद के बाद सिपाही योगेंद्र मिश्र और 2 दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया था। बाकी आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ जांच बैठा दी गई थी।

5 / 100 SEO Score
Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *