Crime News मुरादाबाद में प्रेमी से पिटवाया तो भाई ने दी जान April 4, 2025 Editor 153 Views Share News मुरादाबाद में बहन को फोन से बात करने से मना करने पर भाई ने सुसाइड कर लिया। लड़की ने फोन छीनने पर भाई की शिकायत प्रेमी से कर दी। इसके बाद प्रेमी लड़की के घर पहुंचा। वहां घर में घुसकर उसके भाई को जमकर पीटा। इस बात से आहत होकर नाबालिग ने फांसी लगा ली।