Dailynews

मायावती की भतीजी ने  दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है, पति को बताया नपुंसक

Share News

हापुड़. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजी ने अपनी सास और हापुड़ नगर पालिका की चैयरमेन पुष्प देवी समेत 7 लोगों पर दहेज़ उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है. कोर्ट के आदेश के बाद हापुड़ कोतवाली में पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी, ननद और मौसा पर केस दर्ज किया गया है. मायावती की भतीजी एलिस ने 50 लाख दहेज और एक फ्लैट मांगने का आरोप लगाया है. साथ ही पति विशाल को नपुंसक बताया है.

FIR के मुताबिक पीड़िता एलिस ने आरोप लगाते हुए कहा कि 9 नवंबर 2023 को उसकी शादी विशाल पुत्र श्रीपाल से नई दिल्ली के होटल हयात में धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद से ही पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेन्द्र उर्फ मोनू, जेठानी निशा, ननद शिवनी और मौसा ससुर अखिलेश ने दहेज की मांग शुरू कर दी. पीड़िता के मुताबिक ससुराल वाले गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक फ्लैट और 50 लाख रुपए की की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि मायावती बहुजन समाज पार्टी की कर्ताधर्ता है और उनके पास बहुत पैसे हैं. इसलिए एक फ्लैट और 50 लाख रूपए की व्यवस्था कर दो. मना करने पर पीड़िता के साथ मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी जाती थी.

इतना ही नहीं पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उकसा पति बॉडी बिल्डिंग के लिए एस्ट्रॉयड का इंजेक्शन लेता है, जिसकी जानकारी उसके परिवार वालों को थी, लेकिन उसे नहीं बताया गया. एस्ट्रॉयड का इंजेक्शन लेने की वजह से वह नपुंसक हो गया था. जिसकी वजह से वह अब अलग रहता है. जिस कारण पीड़िता का वैवाहिक जीवन बर्बाद हो चुका है. इसके अलावा भी FIR में ससुराल वालों के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाए गए हैं.

कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली हापुड़ में BNS की धारा 85, 316, 318, 111, 115, 74, 75, 76, 64, 351, 352 w 3/4, 173 (4) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. कोतवाली मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *