Live News

Bulandshahar :महिला के टांके कटवाने गए पति को अस्पताल संचालक ने हॉकी लेकर सड़क पर दौड़ा दिया

Share News
4 / 100

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में महिला के टांके कटवाने गए पति को अस्पताल संचालक ने हॉकी लेकर सड़क पर दौड़ा दिया। आरोप है कि अस्पताल से दवाई न लेने पर संचालक का पारा हाई हो गया और महिला के पति की पिटाई कर दी। पीड़ित ने डॉक्टर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं अस्पताल संचालक ने आरोपों को निराधार बताया है।

गांव करियारी निवासी बबलू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी पत्नी कुसुम को प्रसव के लिए जहांगीराबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन से प्रसव की बात कही और 25000 रुपए में ऑपरेशन तय हुआ। ऑपरेशन के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई। डॉक्टर ने महिला की हालत बिगड़ती देख बुलंदशहर निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां महिला का ऑपरेशन से प्रसव हुआ।

आरोप है कि पीड़ित ने महिला के गहने बेचकर अस्पताल का बिल चुकाया। इसके बाद सोमवार को पीड़ित अपनी पत्नी को टांके कटवाने के लिए जहांगीराबाद स्थित उसी निजी अस्पताल में पहुंचा। आरोप है कि टांके काटने के बाद अस्पताल से ही दवाई खरीदने का दबाव बनाया। पीड़ित ने जब अस्पताल से दवा महंगी जबकि बाहर सस्ती होने की बात कही तो अस्पताल संचालक का पारा हाई हो गया और युवक पर हमला बोल दिया।

युवक जान बचाकर अस्पताल से भागने लगा तो अस्पताल संचालक युवक के पीछे हॉकी लेकर दौड़ पड़ा और सड़क पर युवक को खूब दौड़ाया। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने डॉक्टर और उसके पिता के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

संबंध में अस्पताल संचालक का कहना है कि टांके काटने के दौरान महिला को दर्द होने पर पति ने स्टाफ के साथ अभद्रता की जिसका विरोध किया था। दवा खरीदने का कोई दबाव नहीं बनाया था आरोप निराधार है।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि दोनों पक्षों में रुपयों को लेकर विवाद हुआ है। स्वास्थ्य विभाग को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी। मामले में जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *