बुलंदशहर : 50 क्विंटल नकली दूध बनाने वाला केमिकल जब्त
बुलंदशहर के गुलावठी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नकली दूध, पनीर, घी और मावा बनाने में इस्तेमाल होने वाला 50 क्विंटल केमिकल जब्त किया है। टीम ने मौके से छह गोदामों को सील करते हुए पांच नमूने जांच के लिए भेजे हैं।
खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि गुलावठी से सैदपुर रोड पर विशु तायल द्वारा संचालित तायल घी स्टोर के माध्यम से नकली दूध, पनीर, घी और मावा बनाने वाले केमिकल की आपूर्ति की जा रही है। शिकायत की जांच सही पाए जाने के बाद शनिवार को सहायक आयुक्त विनीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने गुलावठी की आदर्श नगर कॉलोनी में चार गोदामों की जांच की।
जांच के दौरान धौलाना अड्डा पर दो अन्य गोदामों के बारे में जानकारी मिली। कुल 131 बैग में 3275 किलो लैक्टोज, 250 किलो मैल्टो डैक्सिट्रिन, 1025 किलो व्हे पाउडर, 100 किलो ग्लूकोज और 350 लीटर पैराफिन बरामद हुआ। बरामद माल की कुल मात्रा 50 क्विंटल (5000 किलो) है।
अधिकारियों के अनुसार, बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब आठ लाख रुपये है। जांच में पता चला कि गोदाम संचालक हापुड़ क्षेत्र में नकली दूध, पनीर और मावा बनाने वालों को यह केमिकल सप्लाई कर रहे थे। टीम ने मौके से पांच केमिकल के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।
उल्लेखनीय है कि 5 दिसंबर 2024 को भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नगर के स्याना अड्डा के पास करीब 20 लाख रुपये का केमिकल बरामद किया था। उस दौरान टीम ने नकली दूध बनाने के केमिकल जब्त करते हुए आरोपी अजय अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।