Live News

बुलंदशहर : सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं की फर्जी आंसर-की बेचने वाले गिरफ्तार

Share News
4 / 100

बुलंदशहर, पुलिस ने सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं में फर्जी आंसर-की को सही बताकर बेचने वाले 2 शातिर ठग गिरफ्तार किये हैं। रविवार को थाना सलेमपुर पुलिस व स्वाट टीम देहात ने एक सूचना के आधार पर विभिन्न सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं में फर्जी आन्सर-की को सही बताकर बेचने वाले ठगों को सर्वोदय इंटर कालेज सलेमपुर के पास से आन्सवर-की की फोटो कॉपियां, 68,380 रुपए व अन्य कागजात सहित गिरफ्तार किया। ठगों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सलेमपुर पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार ठगों की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम भमरौला थाना गभाना जनपद अलीगढ और दिलावर सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी ग्राम खखूंदा थाना अहमदगढ जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। ठगों से 1 वोटर कार्ड, 1 पेन कार्ड, 1 एनपीएस कार्ड, 1 आईसीआईसीआई बैंक डेबिट कार्ड, 1 सेन्ट्र बैंक डेबिट कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसैंस, 1 आईडी कार्ड यूपी पीएसी, 1 परीक्षा केन्द्र स्लिप रानी (F), 1 निलंबन आदेश सेनानायक 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा, 4 फर्जी आंसर की फोटो कॉपी, 3 स्कीन शॉट, 3 मोबाइल और 68,380 रुपए नकद बरामद किए।

गिरफ्तार दोनों ठग शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके द्वारा विभिन्न सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं में फर्जी आन्सवर की को सही बताकर भोले भाले अभ्यार्थियों को बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है। ठगों द्वारा फर्जी आन्सवर की बेचने के लिए मैसेन्जर और इन्स्टाग्राम का भी प्रयोग किया जाता था। गिरफ्तार ठग कृष्ण कुमार 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा में वर्ष 2019 बैच का सिपाही था, जिसके खिलाफ जनपद अलीगढ़ के थाना गभाना में परीक्षा अधिनियम और 66सी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज है, जिसमें वह जेल भी जा चुका है। जिस कारण से उसे निलम्बित कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *