बुलंदशहर : सिपाही का रिश्वत मांगते हुए ऑडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने की कार्रवाई, दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर
बुलंदशहर, रामघाट थाने में एक सिपाही और दरोगा को लाइन हाजिर किया है। सिपाही का रिश्वत मांगते हुए ऑडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने ये कार्रवाई की है। साथ ही आगे की जांच के लिए सीओ को निर्देशित किया है।
रामघाट थाने में तैनात वाहन चालक विनोद और गांव नॉजिलपुर निवासी एक व्यक्ति का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में आरोपी सिपाही विनोद गांव निवासी व्यक्ति से एक मामले के निपटारे के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। ऑडियो में आरोपी विनोद साफ कह रहा था कि रुपये देने के बाद वह थाना प्रभारी से मामले को निपटवा देगा।
ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने इस पर संज्ञान लिया। इसके बाद अब एसएसपी श्लोक कुमार ने आरोपी दरोगा सीलेश गौतम और चालक विनोद को लाइन हाजिर किया है। एसएसपी ने बताया कि दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। आगे की जांच के लिए सीओ को निर्देशित किया है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।