बुलंदशहर : समाज कल्याण विभाग में घूसखोरी, कंप्यूटर ऑपरेटर ले रहे रिश्वत, जांच के आदेश
बुलंदशहर, समाज कल्याण विभाग में घूसखोरी का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग के कार्यालय का बताया जा रहा है। वीडियो में कार्यालय के एक कंप्यूटर ऑपरेटर को खुलेआम एक व्यक्ति से रिश्वत लेते देखा जा सकता है। फिलहाल UMH NEWS इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
हाल ही में सार्वजनिक हुए एक वीडियो में समाज कल्याण विभाग में तैनात एककंप्यूटर ऑपरेटर गोपाल को एक व्यक्ति से पैसे लेते हुए देखा गया। वीडियो सार्वजनिक होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने मामले में चुप्पी साध ली है। जब इस बाबत सीडीओ कुलदीप मीना से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है, जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी। जानकारी के अनुसार, जांच टीम गठित कर दी गई है।