बुलंदशहर : फौजी की पत्नी से कैंटीन के नाम पर धोखाधड़ी
बुलंदशहर, आम लोगों के लिए खोली गई अर्द्धसैनिक कैंटीन में सामान की आपूर्ति करने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक फौजी की पत्नी से कंपनी संचालक पर धोखाधड़ी करने का आरोप है। अब पीड़ित ने जिलाधिकारी और एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।
जहांगीराबाद नगर के मोहल्ला आह्नग्रान निवासी डॉली ने जिलाधिकारी को दिए शिकायत पत्र में बताया कि उसके पति सुमित पाल सीआरपीएफ में तैनात हैं। आम लोगों को जरूरत के लिए हमने अर्द्धसैनिक कैंटीन खोली। इसके नाम पर हमसे 6 लाख 50 हजार रुपए भी जमा कराए गए। कंपनी द्वारा कैंटीन के लिए न तो सामान की आपूर्ति की जा रही है और न ही पैसे लौटाए जा रहे हैं।
डीएम ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
अभी हमारे द्वारा करीब एक लाख 60 हजार रुपए का सामान ऑर्डर किया गया। कम्पनी ने पैसे लेने के बावजूद मात्र 50 हजार का सामान भेजा गया। कम्पनी अधिकारियों द्वारा पूछने पर अभद्रता भी की गई। पीड़ित ने कंपनी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह का कहना है कि पीड़िता द्वारा की गई शिकायत की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।