बुलंदशहर : वकील और पुलिस में झड़प, कप्तान ने एएसपी को सौंपी जांच
बुलंदशहर में नगर कोतवाली पुलिस द्वारा एक वकील को पीटने के मामले में एसएसपी श्लोक कुमार ने एएसपी ऋजुल कुमार को जांच सौंपी है। दो दिन में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के बाद वकीलों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
बता दें कि मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण के बाद अधिवक्ता नरेश प्रताप सिंह को कालाआम पुलिस चौकी पर रोक लिया गया था। इसके बाद उन्हें नगर कोतवाली में ले जाया गया। यहां उन्हें पीटने का आरोप पुलिसकर्मियों पर भी लगाया गया।
नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार देर शाम जिला बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण के बाद जा रहे एक अधिवक्ता को गिरफ्तार किया। साथ ही रात में उसकी पिटाई कर दी। बुधवार को पुलिस ने अधिवक्ता का शांतिभंग में चलन कर दिया और उसे हथकड़ी लगाकर सिटी मजिस्ट्रेट के यहां पेश करने को पहुंचे। जहां अन्य अधिवक्ता भी एकत्रित हो गए। जिन्होंने पुलिस से अधिवक्ता को हथकड़ी समेत छूटा लिया। जिसके बाद अधिवक्ता घायल अधिवक्ता को लेकर जिला जज के न्यायालय में पहुंच गए।
सूचना पर भारी फोर्स मौके पर पहुंची। जिन्होंने अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन अधिवक्ताओं ने नगर कोतवाली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। देर रात तक एसएसपी दफ्तर पर हंगामा किया गया। एसएसपी द्वारा मामले की जांच कराने के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर अधिवक्ता शांत हुए। एएसपी ऋजुल कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।