बुलंदशहर : भूमाफिया का निर्माण ध्वस्त, वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश
बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास नाकाम हो गया। खाजपुर गांव में वन विभाग की सैकड़ों बीघा जमीन पर जंगल है, जहां बुधवार सुबह कुछ भूमाफिया अवैध निर्माण कर रहे थे।
सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंजर अंकित अरोड़ा दरोगा राजकुमार और लखावटी ब्लॉक की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम को देखते ही भूमाफिया मौके से फरार हो गए। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
रेंजर अंकित अरोड़ा ने बताया कि आरोपियों को कड़ी चेतावनी दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर दोबारा ऐसा प्रयास किया गया तो भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग की जमीन की सुरक्षा के लिए नियमित निगरानी की जा रही है।