खुर्जा : घरेलू विवाद से परेशान युवक ने किया सुसाइड, पत्नी की गला रेतकर हत्या
बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के गांव भिंडौर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान वेदराम (42) और उसकी पत्नी भूरी (42) के रूप में हुई है।
धारदार हथियार से गला रेता
पुलिस जांच में सामने आया कि दंपति के बीच पिछले 2-3 दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को विवाद इतना बढ़ गया कि वेदराम ने अपनी पत्नी का धारदार हथियार से गला रेत दिया। पत्नी की हत्या करने के बाद वह लगभग 60 मीटर दूर स्थित आम के बाग में गया और वहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक दंपति मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे और उनके तीन बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही खुर्जा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।