बुलंदशहर : गेस्ट हाउस में मिला किशोरी का शव, परिजनों ने लगाया आरोप
बुलंदशहर में नई मंडी चौकी गांव पहाड़पुर की एक किशोरी का शव हाईवे किनारे स्थित आरआर गेस्ट हाउस में फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना रविवार सुबह प्रकाश में आई, जब गेस्ट हाउस का मालिक सुबह करीब 8 बजे परिसर खोलने पहुंचा।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि किशोरी की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया है। उनका कहना है कि शनिवार शाम को किशोरी घास काटने जंगल गई थी, जहां से गांव के दो युवक उसे बाइक पर बिठाकर ले गए थे। परिजनों ने बताया कि मृतका के गाल पर चोट के निशान भी मिले हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एएसपी रिजुल कुमार और इंस्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों का आरोप है कि उनकी शिकायत पर पीआरवी पुलिस ने रात में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया।
घंटों चले हंगामे के बाद एसपी सिटी के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। विशेष रूप से चिंता का विषय यह है कि जहां यह गेस्ट हाउस स्थित है, वहीं पर औरंगाबाद थाने की पुलिस पिकेट भी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हाइवे पर कई ऐसे होटल और गेस्ट हाउस हैं जो अवैध गतिविधियों में संलिप्त हैं। पुलिस ने मामले की गंभीर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।