Live News

बुलन्दशहर जिला प्रदर्शनी, नुमाईश का हुआ उद्घाटन

Share News

बुलन्दशहर , जिला कृषि, औद्योगिक एव सांस्कृतिक प्रदर्शनी, परिसर में मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एव जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश एव जनपद प्रभारी मंत्री डा0 अरुण कुमार जी की गरिमामयी उपस्थिति में जिला प्रदर्शनी का फीता काटकर व हवन पूजन के साथ कबूतर एव गुब्बारों को उड़ाकर शुभारम्भ किया गया,

उक्त के पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व सुभाष चन्द्र बोस तथा डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही निकुँज हाल में मां सरस्वती की प्रितिमा पर दीप प्रज्ज्वलित भी किया गया।
उक्त के पश्चात निकुंज हाल में श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव की टीम द्वारा रामायण की नृत्य नाटिका एव रामलीला का मंचन किया गया।
मा0 मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद बुलंदशहर में 142 वर्षो से प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है, जो जनपदवासियों की धरोहर है। इसमें ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद एव अन्य उत्पादों के बिक्रेताओं को रोजगार प्राप्त होता है और इस प्रदर्शनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है जिससे भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर उन्होंने जिलाधिकारी और उनकी टीम तथा जनपदवासियों को बधाई दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने मा0 मंत्री महोदय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अग्रिम प्रदर्शनी सुधार हेतु जनपदवासियों से सुझाव हेतु सुझाव पेटिका के माध्यम से सुझाव लिए जायेगे, प्राप्त सुझाव के अनुसार प्रदर्शनी को और बेहतर बनाया जायेगा।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को बधाई भी दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री कुलदीप मीना, मा0 विधायक श्री अनिल शर्मा, मा0 विधायक श्री संजय शर्मा, मा0 विधायक श्री लक्ष्मी राज सिंह, मा0 विधायक श्रीमती मीनाक्षी सिंह, मा0 विधायक श्री प्रदीप चौधरी अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री अभिषेक कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 प्रशान्त कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट श्री चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *