Live News

खुर्जा : जनसेवा केंद्र पर 500 रुपये में बिक रहा फॉर्म

Share News
5 / 100

खुर्जा, आधार कार्ड फॉर्म की कालाबाजारी का गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय महिलाओं ने जनसेवा केंद्र संचालकों पर मुफ्त मिलने वाले आधार कार्ड फॉर्म को 500 रुपये में बेचने का आरोप लगाया है।

खुर्जा देहात की पिंकी, मिथलेश, रेशमा समेत कई महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि जनसेवा केंद्र संचालक लंबे समय से उन्हें टरका रहे हैं। महिलाओं ने जेवर अड्डा स्थित प्रधान डाकघर के कर्मचारियों पर भी जनसेवा केंद्र से मिलीभगत का आरोप लगाया। आधार कार्ड न बनने से बच्चों के स्कूल में दाखिले और अन्य सरकारी कामों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम दुर्गेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नगर के दो जनसेवा केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही विभागीय अधिकारियों को पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए हैं।

आधार कार्ड न बनने से बच्चों के स्कूल में दाखिले और अन्य सरकारी कामों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम दुर्गेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नगर के दो जनसेवा केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही विभागीय अधिकारियों को पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *