बुलंदशहर : डंपर ने स्कूटी सवार युवक-युवती को कुचला
बुलंदशहर में बुधवार देर रात एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक युवक और युवती की मौत हो गई। यह घटना नगर के व्यस्त डीएवी तिराहे के पास रात करीब 8:15 बजे हुई, जब एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को टक्कर मारकर दोनों को कुचल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूटी पर सवार युवक और युवती डीएवी तिराहे की ओर से गुजर रहे थे। तभी सामने से आ रहे डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और डंपर के पहियों के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की शिनाख्त विकास सागर (26) पुत्र धर्मवीर और 21 वर्षीय कुमकुम पुत्री निरंजन निवासी राधनगर के रूप में हुई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही फरार डंपर चालक की तलाश कर रही है।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए डीएवी तिराहे पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुचारु कराया। स्थानीय लोगों ने भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रात के समय सख्त चेकिंग और निगरानी की मांग की है।

